ताश खेल रहा युवक पुलिस के डर से नदी में कुदा जिससे हुई मौत
तीन पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड,ताश खेल रहा युवक पुलिस के डर से नदी में कुदा जिससे हुई मौत

 


शाजापुर।शहर के पुलिस अधीक्षक द्वारा शुजालपुर सिटी थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है जानकारी के अनुसार सुजालपुर नेवज नदी के किनारे दोपहर को ताश खेल रहे थे चार युवक में से एक युवक पुलिस को देखकर नदी में कूद गया इस घटना के बाद से ही नदी में कूदे युवक का कोई पता नहीं चला घटनाक्रम में पुलिस जवानों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ गई थी दोपहर से शाम तक युवक की तलाश की जाती रही मगर रात 8:00 बजे युवक का शव नदी से मिला रात 10:00 बजे तक थाने पर समुदाय विशेष के प्रदर्शन के चलते अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया वहीं देर रात तीन पुलिसकर्मी दीपक साहू राकेश जावरिया और शिवपाल सिंह को निलंबित कर दिया है।
बताया जाता है नेवज नदी पर बने रेलवे पुल के समीप चार युवक ताश खेल रहे थे इसी दौरान दो मोटरसाइकिल से पुलिस थाना सिटी में पदस्थ 4 पुलिस जवान आए और ताश खेल रहे युवकों की घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया ताश खेल रहे युवा भय्यू और नसरुद्दीन पिता मुन्ना का उम्र 27 वर्ष बकरी बाजार सुजालपुर सिटी पुलिस के डर से नदी में कूद गया ताश खेल रहे एक युवक ने बताया कि कुछ देर तो पुलिस जवान नदी में देखते रहे लेकिन भाइयों नहीं दिखा पुलिस जवान कुछ देर मौके पर रुक कर बाइक लेकर वापस चले गए थे इस घटनाक्रम की जानकारी सिटी में लगी तो बड़ी संख्या में लोग नदी पर एकत्रित हो गए और दोपहर से शाम तक भय्यू की तलाश नदी में करते रहे बताया जाता है कि इस स्थल पर नेवज नदी में काफी पानी भरा हुआ था पुलिस ने होमगार्ड जवानों की मदद से नाव के माध्यम से भय्यू खोजना शाम को शुरू किया बताया जाता है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही भय्यू का शव प्राप्त हुआ।
इसी के चलते परिवार जन थाने पर जाकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुलिस का विरोध जताया जिसके चलते तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया