एकीकृत कमांड कोंट्रोल सूचना सेंटर  
एकीकृत कमांड कोंट्रोल सूचना सेंटर

 



ग्वालियर | ग्वालियर शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर में अब तक कुल 14 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 1 मरीज़ की रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई जिसको लेकर प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है तथा और वे चिकित्सीय निगरानी में हैं। उनके  कॉंटैक्ट्स को ट्रेस कर क्वॉरंटीन किया गया है। इस सूची में दो ड्राइवर भी शामिल हैं । ड्राइवर अभिलाष तिवारी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए व उनको होम क्वॉरंटीन किया गया है। दूसरे ड्राइवर आलोक श्रीवास्तव का सैम्पल ले लिया गया है तथा उन्हें ज़िला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। उनकी मेड  श्रीदेवी (आयु 55 वर्ष) को होम क्वॉरंटीन किया गया है। इनके अतिरिक्त डॉ नरेश लछवानी को भी 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन किया गया है तथा उनका दायित्व डॉ अमित रघुवंशी को सौंपा गया है।
      अभी तक भेजे गए 14 सैम्पल में 4 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 9 की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। कमांड सेंटर द्वारा ग्वालियर  में 60 रैपिड रिस्पोंस दल कॉंटैक्ट ट्रेसिंग का कार्य सम्भाल रहे है तथा 25 इनसीडेंट कमांडर्स को भी तैनात किया गया है। ज़िला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से चिकित्सकों व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक ली जा रही है।