कदौरा जहाँ एक तरफ  कोरोना से जनता जूझ रही बही कदौरा के एक ग्राम बागी में कोटेदार अपनी मनमानी करते
 


कदौरा जहाँ एक तरफ  कोरोना से जनता जूझ रही बही कदौरा के एक ग्राम बागी में कोटेदार अपनी मनमानी करते" alt="" aria-hidden="true" />नजर आ रहे आप को बताते चले कि यह वो गांव है जिससे बागी कहते है इसी कोटेदार ने अपनी मनमानी करि जिससे ग्राम वासी का गुस्सा फूट पड़ा और हाइवे को जाम कर लिया यह विगत दिनों पूर्व की बात है अभी हाल ही में कोटेदार व उसका पार्टनर ने राशन कार्ड बनबाने के लिए पांच सौ रुपये मांगे नही राशन नही मिलता कल जब जनता कर्फ्यू हटा तो कोटेदार जिस को मन में आया उसको दिया नही किसी से कोई मतलब नही ,जब कोटेदार के बारे में पूछा तो कुछ नही बतया अगर ग्राम बागी की बात करे तो यह कि जनता कोटेदार से परेशान है और कोटेदार की चाँदी नजर आ रही क्या प्रशासन को कोई खबर नही खुद कोटेदार अपनी मनमानी करते रहेगे और प्रशासन चुप चाप क्यों देख रहा गरीबो की कोई फरियाद सुनने बाला नही कोटेदार अपनी रुपये की चमक दिखा कर सब को शांत कर देता है मुझे तो ऐसा ही लगता जहा सरकार जनता को बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही बही दूसरी तरफ कोटेदार गरीबो के हक पर डाका डाल रहे 
अब देखने है कि क्या कतेदार के खिलाफ कोई करवाई होती है यह सारा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह आने वाला समय बताएगा